50+ Best Miss You Shayari in Hindi | याद शायरी हिंदी में 2025
Have you ever felt that aching void in your heart when someone special is away? That’s the universal language of missing someone , and there’s no better way to express it than through the beautiful art of miss you shayari in Hindi! Missing someone isn’t just an emotion; it’s a journey of the heart that connects souls across distances.
In Hindi literature, “याद” (yaad) holds a special place , it’s not just about remembering someone, but feeling their presence in their absence. Today, we’re diving deep into the world of miss you shayari in Hindi , a collection that will touch your soul and give voice to those unspoken feelings. Whether you’re missing your partner, best friend, family member, or someone who’s no longer with us, these carefully curated shayari will help you express what words alone cannot convey.
Miss You Yaad Par Shayari
ये जो अहम होते है,
बड़े बेरहम होते हैं…!
लोग शोर से उठ जाते हे,
एक मैं हु जिसे तेरी खामोशी सोने नही देती…!
डूब जाते है आँखों में ख्वाबो के सभी जहाज,
कोन कहता है आसू जरा सा पानी हैं…!
और अगर कभी मुझे जिंदगी के
नाम आखिरी खत लिखना पड़ा,
तो उसमे लिखूंगा,
मैं उनके लिए तकलीफ बन गया था,
जिन्हे मैं खुश देखना चाहता हु…!
ख्वाब तेरे ही रहेंगे हमेशा,
मुझे भरोसा है अपनी आंखों पर…!
भूल तो गई,
पर उसका ख्याल रखना…!
अगर नफरत थी तो कह देते हमसे,
गैरों से मिलकर दिल जलाना जरूरी था…!
Love Miss You Shayari
हम टूटे हुए दिलों को जोड़ने में मशहूर थे,
जब अपना दिल टूटा तो हुनर ही भूल गए…!
किसी ने कहा कि तुम किसी और का हाथ क्यों नहीं थाम लेते,
मैंने कहा वह शख्स तन्हा कहीं मिल गया तो क्या जवाब दूंगा…!

याद एक ऐसा सफर है,
जिसमें पांव नहीं दिल थक जाते हैं…!
मैं हो तो जाऊं पहले जैसा,
पर मुझे याद नहीं मैं था कैसा…!
भूल जाने का बहाना ना बना देना,
दूर जाने की बस एक वजह बता देना,
हम खुद चले जाएंगे आपकी जिंदगी से,
पर जहां तेरी याद ना आए वह जगह बता देना…!
Miss You Yaad Shayari in Hindi
तुमसे बाते, सिर्फ बाते नही रही,
इस दिल की जरूरत बन गई हैं…!
बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है…!
ये कैसा नशा सा है मैं किस खुमार में हु,
वो आकर जा भी चुका है, मैं अभी तक इंतजार में हु…!

काश तुम मेरे होते,
सांस थम जाती अगर ये लफ्ज़ तेरे होते…!
उसने कहा हर दुआ कबूल नहीं होती,
मैं इस सोंच में हु मैने किस दुआ में तुझे नही मांगा…?
हम ना समझे तेरी नज़रों का तकाजा क्या है,
कभी जलवा कभी पर्दा ये तमाशा क्या है…!
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया…!
तेरे चेहरे की वो खूबसूरत तस्वीर कहा से लाऊं,
हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहा से लाऊं,
मैं मांगता हु हर जनम में साथ तेरा
तू ही बता मेरे हाथो में वो लकीर कहा से लाऊं…!
True Love Miss You Shayari
साथ मेरे बैठा था, पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था…!
हमने कब कहा वो सख्श हमारा हो जाए,
बस इतना दिख जाए आंखो का गुजारा हो जाए…!
तन्हाई में फरियाद तो कर सकता हु,
इन विरानो को भी आबाद तो कर सकता हु,
जब चाहूं तुमसे मिल तो नही सकता मगर,
जब चाहूं तुम्हे याद तो कर सकता हु…!
वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी तो सीधा दिल से…!
हम उसे याद आते है फुर्सत के लम्हे में,
मगर ये भी सच है उसे फुर्सत ही नहीं मिलती…!
ना परेशानियां ना कुछ मजबूरी थी,
ये कहानी तो खुदा ने लिखी अधूरी थी…!
कुछ अजीब सा महसूस होता है तुम्हे देख कर,
समझ नही आता के जान आती है, के निकल जाती है…!
Also Read Best Miss You Shayari in Hindi (2025)
Conclusion
Missing someone is one of the most profound human experiences, and Hindi shayari provides the perfect canvas to paint these complex emotions. Through this collection of miss you shayari in Hindi, we’ve journeyed through different relationships, situations, and feelings that make us human.
These beautiful expressions aren’t just words on a page , they’re bridges that connect hearts across distances, time, and even life and death. Remember, it’s okay to miss someone deeply It’s a testament to the beautiful connections we form in life! The next time you feel that familiar ache of missing someone special, come back to this collection.