150+Best Matlabi Log Shayari in Hindi | मतलबी लोग शायरी (2025)
Have you ever trusted someone completely, only to discover they were using you all along? Studies show that 73% of people have experienced betrayal from someone they considered close. Matlabi Log Shayari in Hindi (selfish people) are everywhere, and sometimes the pain they cause can only be expressed through the beautiful art of शायरी
Life teaches us harsh lessons through people who show their true colors when they no longer need us. These Matlabi Log Shayari in Hindi capture those exact emotions, the disappointment, the realization, and ultimately, the strength we find in moving forward.
Matlabi Dost Shayari
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
Matlabi Shayari
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर.
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
जाना..
दुनिया कितनी मतलबी है।
Matlabi Shayari in Hindi
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।

कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
इस दौर ए जमाने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।
Matlabi Log Shayari
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।
नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।
गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए फूंक फूंक कर रखना हर कदम।
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।
अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।
Matlabi Duniya Shayari
मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।

मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।
सम्भल के चलना दोस्त इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहा बर्बाद करने के लिये प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग।
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।
लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है,
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।
Matalbi Shayari 2 Lines
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले।
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
Also Read Matlabi Log Shayari in Hindi (2025)
Conclusion
This incredible collection of Matlabi log shayari in Hindi speaks directly to anyone who has experienced the sting of selfish people’s actions! These powerful verses don’t just express pain ,they celebrate your strength, wisdom, and growth through difficult experiences. Every betrayal teaches you to recognize genuine people, and every disappointment makes you emotionally stronger.
Share these meaningful shayari with friends who understand your journey, use them as WhatsApp status updates, or simply read them whenever you need emotional validation. Instead, use these beautiful Hindi verses to process your feelings, heal your heart, and move forward with greater wisdom.