300+ Best Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में 2025
Such poetry is love poetry, in the sweet nothings of Hindi, it’s pure enchantment! Here’s something amazing: According to research, 82% of individuals say poetic declarations of love are more memorable and effective than plain “I love you” declarations! That’s the magical strength of लव शायरी हिंदी में , it doesn’t only express emotions, it constructs an emotional symphony that resonates in the soul even after the words are uttered.
From the mythological couplets of Mirza Ghalib to contemporary romantic verses that reflect current digital romance tales, love shayari in Hindi remains the pulse of romantic language. You’re falling in love for the very first time, commemorating years of being together, attempting to win someone over, or just basking in the glory of romantic poetry, this splendid anthology of Love shayari will move every inch of your heart.
Best Love Shayari in Hindi
इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं,
दर्द में तेरा सुकूं, तुम रखो कदम जहाँ,
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं।
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी,
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।

आज फिर उसने मुस्कुराके देखा मेरी तरफ,
और में फिर से दीवाना हो गया।
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए।
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नहीं।
Beautiful Love Shayari Hindi
इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है,
मैं हूँ, तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है।
प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश।
वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो।
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को।
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें।
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं।
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती।
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।
लव शायरी हिंदी में
मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है।
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते।
ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा।
लव शायरी नई 2025
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।
तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।
हम जब नींद में हों,
इन आँखों पर अपने लब रख देना,
यक़ीं आ जायेगा कि,
पलकों तले भी दिल धड़कता है।
अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।
True Love Shayari in Hindi
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की,
रौनक बढ़ जाती है।

अरब वाली दुनियाँ में,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है।
तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।
चाहत बन गए हो तुम की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही, दिल हमारा लचक जाता हैं।
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली।
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया,
मेरी तरफ से अनंत हो गया।
हमने तेरी तस्वीर में वो रंग भरा है,
की लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।
Love Shayari in Hindi for Girlfriend
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी,
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है
गुस्सा करने के बाद भी Care करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार।
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना,
मेरी आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा कि,
दीवानगी की हद को पार कर दूं।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं, मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
इज़हार से नहीं इंतेज़्ज़र से पता चलता है,
मोहब्बत कितनी गहरी है।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले,
में सवेरा हो जाऊं,
बस जाओ मुझ में रूह बनकर,
में सुनहरा हो जाऊं।
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।
Romantic Love Shayari
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश,
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,

लहू-लहू था दिल मेरा
मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का।
टपकती है निगाहों से झलकती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
मेरी इबादत का कोई वक्त मुकर्रर नही होता,
तुम ख्यालों में आते हो हम सजदे में बैठ जाते हैं।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
Love शायरी इन हिंदी
एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
वहाँ मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो।
ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं,
बस महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं।
उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें।
तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है।
हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है।
तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता।
उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से क्योंकि,
अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।
वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।

क्या क्या तेरे नाम लिखूं,
दिल लिखूं की जान लिखूं,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।
चाहत बन गए हो तुम कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
Also Read Best Love Shayari in Hindi 2025
Conclusion
In this remarkable series of love shayari in Hindi, we have traveled through all the colors and seasons of romance – from the sweet butterflies of initial love to the profound contentment of lifelong relationship, from the thrill of successful love to the learnings through heartbreak and mending. These gorgeous लव शायरी हिंदी में words are not mere words set in poetic structure, they’re bridges that bring together souls, healing ointments for broken hearts.
Each of these shayari in this grand collection has the capacity to make someone smile after tears, unite two hearts in love, mend old injuries, or spark romance. It exists in the little moments when you recite a nice shayari that so aptly describes what your heart wishes to convey but your voice often fails to utter. You’re experiencing love for the first time, reawakening romance after years of companionship, or accompanying someone on their romantic ride.