100+ Best Love Shayari In Hindi |लव शायरी हिंदी में 2025
What makes the heart skip a beat faster than beautifully crafted words of love? There’s something absolutely magical about love shayari in Hindi that transforms simple emotions into extraordinary expressions! Love has always been poetry’s favorite muse, and when it comes to Hindi literature, romantic shayari holds an irreplaceable throne in millions of hearts.
Here’s a fascinating fact: shows that 73% of people remember romantic messages better when they’re expressed through poetry rather than plain text! From the legendary verses that have survived centuries to modern expressions that capture today’s digital romance, love shayari in Hindi continues to be the perfect bridge between hearts. Whether you’re falling in love for the first time, celebrating years of togetherness, or trying to mend a broken heart, this collection of love shayari will speak directly to your soul.
Love Shayari In Hindi
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❤️🌹
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते,

बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
कितना चाहते हैं तुमको
ये कभी कह नही पाते
बस इतना जानते हैं,
की तेरे बिना रह नही पाते.!
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❤️🌹
जी भर के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है..❣️
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️
मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है…❣️🥰
सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️
सात फेरों का तो पता नही पर,
रिश्ता सात जन्मों का है तुमसे
दिल की धड़कन बन कर,
दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है,
तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।❤️🌹
यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं,
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं। ❣️
सिर्फ़ छू कर यूं..
बहक जाने को नही,
उतार कर रूह में,
महक जाने को इश्क़ कहते हैं।
एक बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।❣️
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
शामिल हो आप मेरी
हर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी मेंक
भी आँखों के पानी में।
जैसे चाँद के होने से
रोशन ये रात है, हां तेरे
होने से मेरी ज़िंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।
लेकर हाथों में हाथ,
उम्र भर का सौदा कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो,
थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!
एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो,
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो!❣️
New Love Shayari 2025
ऐ मोहब्बत तुझसे वाक़िफ़ करा गई,
वो खूबसूरत नज़र हमें इश्क़ सिखा गई..❤️🌹
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..❤️🌹
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
सौ बार तलाश किया हमने, खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको, मुझ में..❤️🌹
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते हैं…❤️🌹
है सब कुछ भी मगर है कुछ भी नही,
तू ही तू है मेरे अंदर मुझमें मैं कुछ भी नही.!❤️🌹
दुआओं में मांगने से,
मिल जाता अगर कोई शख्स,
खुदा कसम हम तेरे सिवा,
कुछ और न मांगते..❤️🌹
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो ।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन ।
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा,
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा,
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी हैं,
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा ।
Top 10 Love Shayari
मैं गलती करूं तब भी मुझे,
“सीने” से लगा ले,
“नखरा” उठा ले..!
“नखरा” उठा ले..!
तुझे देखने से मेरा चेहरा
कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे
सबकुछ मिल जाता है.!!
मुझे करनी है तुमसे कई राज की बातें,
क्या हम ख्वाब के अलावा कहीं और मिल सकते हैं..!❣️🥀
चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी है,
मुंह मारने के लिए पूरा शहर भी कम…❤️
तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की
तिजोरी, अब कोई कोहिनूर भी दे
तो मैं दिल का सौदा न करू..।
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत हैं
हमने भी कह दिया तुम्हारें ख़्वाब
जो देखती हैं…❣️❣️
कभी नजर न लगे तेरी इस मुस्कान को
दुनिया को हर खुशी मिले मेरी जान को..❣️
यू ही नहीं तरसते एक मुलाकात के लिए,
सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी बाहों में..!🥰❤️
जब अपनी पसंद से शादी हो जाये,
तो उससे बेहतर कोई पल नहीं होता !🥰
बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या
प्यार जबरदस्त हो या ना हो
लेकिन kiss
जबरदस्ती वाली ही
अच्छी लगती है…🤭❤️
बस इतनी सी दुआ है रब से तेरा हर दर्द,
मेरा हो जाए मेरी हर खुशी तेरी हो जाए..
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशी और गम मुझे कबूल हैं..
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना.!
Latest Love Shayari
धड़कने आज़ाद हैं
पहरे लगाकर देख लो..
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो..
तुम्हारे बिना दिन नहीं गुजरता,
ज़िन्दगी कैसे गुजारे..।
बस तुम हो ना मेरी किस्मत
में तो और क्या चाहिए मुझे ?

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी..
तुझे ही देखने की चाहत रहती है…।
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो…!
ज़िन्दगी तब खूबसूरत लगती है,
जब इसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!
पूरा दिन ख्यालों में आते हों,
तुम भी ना यार क्या चाहतें…
हमसफ़र सुंदर नहीं,
क़दर करने वाला होना चाहिए !
एक तेरे साथ होने से,
सारी दुनिया हसीन लगती है…!
मेरे दिल में तुम्हारी
जो जगह है वो हमेशा रहेगी..
चाहे हमारी रोज बात हो
या ना हो..!!❤️
मुझसे गुस्सा करके जब वो थक जाती है,
तब मेरे ही कांधे पर सर रखकर वो सो जाती है..।
माना बहुत परेशान करते है तुम्हे,
लेकिन प्यार भी हद से ज्यादा करते हैं..!
तुम्हारा नाराज़ होना बहुत खलता है मुझें
अच्छा..ये बताओ मुझसे नाराज़ होकर क्या मिलता..!
सबको मेरे बाद रखियेगा,
आप मेरे है, ये याद रखियेगा..!
क्यो देखें हम किसी और की तरफ जब
हमारा हमसफर ही इतना लाजवाब हैं…!!
लोग पूछते हैं मेरी खुशियों का
राज क्या हैं 🙈
अगर इजाजत हों तो, आपका
नाम बता दे…
आदत लग गई है तुम्हें देखने की,
अब इसे से तुम प्यार कहो या पागलपन..!!
क्यूँ तलाशते हों कोई खूबी मुझमें
खूबी क्या कम हैं की तुम मेरे हों.!
सच खूबसूरत है वो इश्क़,
जो हमे आप से हुआ हैं..!
वो रख ले अपने पास हमें कैद करके,
काश हमसे ऐसा गुनाह हो जाए..!
मंजूर नहीं तुम्हें कोई और देखें,
बात शक़ की नही हक की है..!!
Love Shayari
कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा।
कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।
किस्मत में न सही, पर ख्वाब है तू !!
अधूरा सा पूरा हुआ मेरा एहसास है तू !!
मेरे हर अधूरे सपने को😀
पूरा करने वाला ख्वाब है तू !!💌
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम मे साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।
नसीब वालों को मिलते हैं।
दिल से चाहने वाले,
मेरा नसीब देखो मुझे
तुम मिल गए!💕
आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है..🌹
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो..🥰
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!
आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने को वजह भी है❤️
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है😍
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं।
कभी तुम्हारी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं, !
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है!
सब कुछ भुलाकर मैं बस तेरी चाहत बनना चाहता हूँ.
ख़ुशी में तेरी ख़ुशी और गम में तेरी राहत बनना चाहता हूँ!😍🤗
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो, तुमसे यह दुनिया
मुझे खूबसूरत नजर आती है।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,
हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको,
अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है
तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
नजरें तलाशती हैं जिसको
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम,
मिलती है दुनिया सारी,
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम।❣️
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे
ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही
जिंदगी मान लिया है।🌹
दुआओं में मांगने से,
मिल जाता अगर कोई शख्स
खुदा कसम हम तेरे सिवा,
कुछ और न मांगते..💕
आपका साथ जब से
हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब
पाया है.🌹
जैसे चांद के होने से रौशन ये
रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में
वैसी ही कुछ बात है।🌹
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❣️🌹
दूर रहकर भी तुम्हारी
हर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछ
इस कदर रखते हैं…❣️🌹
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है…❣️🌹
कहने को तो मेरा दिल एक है,❤️
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है.!🥰
Also Read Best Love Shayari In Hindi (2025)
Conclusion
Love is the most beautiful language in the world, and Hindi shayari gives it the perfect voice! Through this incredible collection of love shayari in Hindi, we’ve explored every corner of the heart , from the first flutter of attraction to the deep contentment of lasting love, from the pain of separation to the joy of reunion.
They’re bridges that connect souls, healing balms for broken hearts, and celebration songs for love found. Each shayari in this collection carries the power to make someone smile, bring tears of joy, heal wounds, or ignite the spark of romance that makes life worth living. Remember, love isn’t just about grand gestures, it’s in the small moments when you share a beautiful love shayari in Hindi that perfectly captures what your heart wants to say. You’re expressing love for the first time or rekindling romance after years together