love shayari for wife in hindi

25+ Beautiful Love Shayari For Wife In Hindi (2025)

Did you know that expressing love in one’s native language creates 3x more emotional impact than any other form of communication? As a husband, finding the perfect words to express your love for your wife can sometimes feel challenging. love shayari for wife in Hindi has been the language of lovers for centuries, weaving emotions into beautiful verses that speak directly to the heart.

Her birthday, or just another ordinary day when you want to remind her how much she means to you, these carefully curated love shayari will help you express feelings that sometimes words alone cannot capture. We’ll explore over heart touching love shayari for wife in Hindi that will make her eyes sparkle with joy and her heart flutter with romance.

Pati Patni ki Shayari

मेरी जिंदगी की कहानी,

तेरी हकीकत बन गई है,

साथ मिला जबसे तेरा,

मेरी किस्मत बदल गई है !

एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,


दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,

मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,

तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !

“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,

जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,

तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,

जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

Husband Wife Love Shayari

आपसे ही हर सुबह हो मेरी,

आपसे ही हो हर शाम सुहानी,

ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,

कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।


दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !

“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,


उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !


सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !

Romantic Shayari For Husband Wife

तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,

हम नींद में उठ कर चले जाते है,

पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,

दीवाना समझ छोड़ जाते है !

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे


महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

Love Shayari For Wife In Hindi

“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,

love shayari for wife in hindi
love shayari for wife in hindi


बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,


जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।

husband wife shayari in hindi

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,


कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !

हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,


जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है,


कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।

“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,


होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो,
Love You

Romantic shayari of husband and wife

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,

छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,

जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है

Romantic shayari of husband and wife
Romantic shayari of husband and wife

,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों  की धड़कती हर आवाज आपकी है ।

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,


कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !


तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

Also Read Love Shayari For Wife in Hindi (2025)

Conclusion

Love is the most beautiful emotion, and when expressed through the melodious verses of Hindi shayari, it becomes truly magical! These carefully selected love shayari for wife in Hindi offer you a treasure trove of expressions to convey your deepest feelings. It’s not just about the words – it’s about the emotion behind them and the sincerity with which you share them.

You choose a romantic verse for a quiet evening together, a playful shayari to make her laugh, or a deeply emotional expression for a special occasion, each shayari in this collection has the power to strengthen your bond and create beautiful memories. Ready to make your wife’s heart skip a beat? Save this collection and start spreading love through the beautiful art of Hindi shayari!

Similar Posts

Leave a Reply