Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi

300+ Best Girlfriend ke liye Romantic Shayari in Hindi 2025 

Do you want to bring that special smile to your girlfriend’s face? Did you know that love hidden in words touches the heart the most deeply!  I have brought for you more than heart, touching Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi that will make a special place in your girlfriend’s heart. You want to send it on WhatsApp, recite it personally, or surprise her on a special occasion ,here you will find the perfect shayari for every mood and every occasion. 

Best Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi

ठहर जा नजर में तू

जी भर के तुझे देख लूं !

बीत जाए ना ये पल कहीं

इन पलों को में समेट लूं !

कई दफा खुद से बढ़कर,

किसी से तुम मोहब्बत करते हो।

इतने सस्ते हो जाते हो तुम,

कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।

Best Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi
Best Girlfriend ke liye romantic shayari in Hindi

रख के तेरे लब पर लब

सब शिकायतें मिटा देंगे

कौन कहता है इश्क एक बार

होता है जितनी बार देखता हूं

तुम्हें हर बार होता है..!

सरहद नहीं हम जो सिर्फ

लकीरों में मिलेंगे,

हम तो खुशबू ए वफ़ा हैं

दिल के हर कोने में मिलेंगे।।

ग़र यकीन ना हो तो

बिछड़ के देख लो,

तुम मिलोगे सबसे मगर

हमारी ही तलाश में !

एक आदत सी हो तुम

शायद अब लग सी गई हो मुझे।

आओ जलने वाले को जलाये

बेबी हम होठों से होठ मिलाये.

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की

ख्वाहिश है, ये में नहीं कहता

ऐसी दिल की फरमाहिश है..!

कुछ इस अदा से आज वो

पहलू-नशीं रहे

जब तक हमारे पास रहे

हम नहीं रहे

Beautiful Romantic Shayari

तेरे होंठो को मेरे होंठो से
गीला करदु एक बार मौका

दो इन्हे और राशिला करदु..!

चाहे कितने भी नखरे कर ले
मेरी जान kiss तो लेकर रहूंगा.!!

Beautiful Romantic Shayari
Beautiful Romantic Shayari

मैं ठहरा खामोश तरबियत वाला लड़का,
मैं सिर्फ अपने पसंदीदा शख्स से बोलता हु..!!!

तुझसे मिले न थे तो
कोई आरजू न थी

देख लिया तुझे तो
तेरे तलबगार हो गए..

दिखावे के अपनेपन से,
हकीकत की दूरियां अच्छी है..!!!

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो

मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखो ,

खैरियत नही पूछता, खबर रखता है,

सुना है वो शख्स मूझपर नजर रखता है..!!!

याद नही की वो रूठा था

कि मैं रूठा था,

मगर साथ हमारा जरा सी

बात पर छूटा था..!!!

हर हाल में तेरे होठों पर हंसी लाऊंगा,

तेरे लिए दुनिया से भी लड़ जाऊंगा।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते

लेकर तुमको बाहों में बेपनाह

मोहब्बत करते..

Romantic shayari for gf

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे

नाम के साथ जैसे कोई

सुबह जुड़ी हो किसी हसीन

शाम के साथ..

Romantic shayari for gf
Romantic shayari for gf

मैने तो कहा था कोई और नही है मेरे दिल में,

देख लिया तोड़ के कोई मिला क्या..!!!

इन हसीन वादियो ने आज कमाल

कर दिया,

तेरे ओठो की लाली ने

मेरे ओठो को लाल कर दिया।

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे

गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं..!

Gf shayari in Hindi

मत पूछो कैद गुजरता है हर पल तेरे बिन,

कभी बात करने की हसरत,

कभी देखने की तमन्ना.!!!

उसकी हकीकत जानकर हैरान हुआ मैं,

और वो कहती है ऐसा कुछ नही..!!!

Gf shayari in Hindi
Gf shayari in Hindi

ये जो तुम दिल से

साफ हो ना,

दिमाग वालो से हार जाओगे..!!!

मेरी हर ख्वाहिश हो तुम

मेरी चाहत मेरा प्यार हो तुम

तुम समझ ना पाओ

शायद इस बात को

पर मेरी जिंदगी,

मेरे जीने की वजह हो तुम

कोन कहता है के हम झूट नही बोलते,

तुम बार बार खैरियत पूछकर तो देखो..!!!

प्यारी तेरी बातें मुझे हंसा देती है

तुझसे दूरियाँ मुझे सजा देती है

रोशनी बनके आयी है तू

मेरी जिंदगी में

तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती है

लम्हा भर आंख सेक लेते है,

उसकी तस्वीर देख लेते हैं…!

मोहब्बत तो दूर की बात है जान,

कोई मेरे जैसा इंतजार भी नही कर सकता..!!!

मेरी बाँहों में बहकने की

सज़ा भी सुन ले

अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको

जी चाहे कि दुनिया की

हर एक फ़िक्र भुला कर

दिल की बातें सुनाऊं

तुझे मैं पास बिठाकर

Also Read Best Girlfriend ke liye Romantic Shayari in Hindi 2025

Conclusion

Now you have a treasure trove of that Girlfriend ke liye Romantic Shayari in Hindi will melt your girlfriend’s heart. The most important thing is genuineness and your true feelings. Shayari is just a medium to express the feelings you feel for your girlfriend.

I recommend that you use these shayari in your own style, mixing them with your own words.  Because real romance happens when you speak from your heart. So what are you waiting for? Choose your favorite shayari today and send it to your girlfriend.

Similar Posts

Leave a Reply