funny shayari in hindi

100+ Best Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरी 2025

Well, get ready to supercharge your health with our incredible collection of funny shayari in Hindi! In today’s world of memes and viral content, nothing beats the timeless charm of witty Hindi shayari that can instantly lighten up any conversation.

Whether you’re looking to break the ice with friends, add humor to your WhatsApp status, or simply want a good laugh after a long day, our handpicked collection of  funny shayari in Hindi is exactly what you need! From clever wordplay to hilarious observations about daily life, these फनी हिंदी शायरी gems will have you and your friends rolling with laughter. 

Funny Shayari in Hindi​

funny shayari in hindi
funny shayari in hindi

मत कर मेरे दोस्त हसिनों से मुहब्बत,

वो तो आँखों से वार करती है।

मैंने तेरी वाली की आँखों में भी देखा,

वो तो मुझसे भी प्यार करती है।।

इश्क करते हैं सभी बड़े शोर के साथ,

हमने भी किया बड़े जोर के साथ।

मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,

क्योंकि देखा कल उसे किसी और के साथ।।

तेरा प्यार पाने के लिए,

मैंने कितना इंतज़ार किया।

और उस इंतज़ार में न जाने,

कितनों से भी प्यार किया।।

चली जाती हैं शान से ब्यूटी पार्लर में यूं,

उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना।

अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,

मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना।।

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,

दोस्ती के नाम पर हौवा निकला।

जो रोकते थे हमें शराब पीने से,

आज उन्हीं की जेब से पौवा निकला।।

अगर जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे

सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे 

Funny Shayari in Hindi for Friends​

बीयर पीने से पथरी ठीक हो जाती है,

इसी वहम ने मेरे दोस्तो को बेवड़ा बना दिया…!

चप्पल का तना कटा हुआ है,

मेरे दोस्त का कच्छा फटा हुआ है…!

बचपन में पारियों की कहानी सुनते थे,

अब रोज एक किस्सा नया आ जाता है तेरा एक दोस्त वहा पिट रहा है…!

मेरे पास बैठो मेरे करीब ही रहो,

पैसा मैं दूंगा तुम्हे तुम गरीब ही रहो…!

हम उनके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए है,

कल बाप पीटकर गया था आज भाई आए हुए है…!

रात को चुकंदर खाए थे बेहिसाब, सुबह उठे तो हो गया पेट खराब

कहते हैं कि उतना ही खाओ जितना आपका पेट पचा पाए।

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi​

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi​
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi​

जो सिखाया आपने, वो कभी भूलेंगे नहीं,

आपकी बातें, आपकी हंसी, कभी भूलेंगे नहीं।

अब विदाई का समय आ गया है यारों,

लेकिन ये पल हम कभी भूलेंगे नहीं।

चलो अब तो आपको जाना ही होगा,

विदाई का यह लड्डू आपको खाना ही होगा।

हंसी-खुशी के साथ ये पल बिताना है,

क्योंकि आपको हमें बहुत याद आना है।

अलविदा कहने का समय आ गया है,

दिल में आपके लिए बस प्यार बचा है।

विदाई के इस मौके पर हंसते-हंसते कहेंगे,

अब आपकी टांग खींचने का सिलसिला बंद करेंगे।

आपने हमें जो सिखाया, वो याद रहेगा,

आपकी यादें हमेशा दिल में बसी रहेंगी।

विदाई के इस पल में हंसते-हंसते कहेंगे,

अब आपके बिना मज़ा नहीं आएगा, ये भी सच है।

आज आप जा रहे हैं, पर यादें हमेशा रहेंगी,

आपके जाने से दिल में खालीपन सा लगेगा।

विदाई के इस मौके पर हंसकर कहेंगे,

अब आपको याद कर-करके हंसते रहेंगे।

Funny Shayari for Anchoring in Hindi​

चावल में दूध डालो तो उसे खीर कहते है !!

आपके लोग के जैसा चाहने वाले हो तो तक़दीर कहते हैं !!

चुपचाप बैठ के नहीं थोड़ा सोर से होना चाहिए !!

तालियों सीटियों का होना थोड़ा जोर से होना चाहिए !!

कानो में खनकती है खूबसूरत बालियाँ !!

मजा तब आती है जब बजती है महफ़िल में तालियां !!

अपनी कद्रदानी को इस तरह ना छिपाइए !!

अगर प्रस्तुति पसंद आई हो तो टाली बजाइए !!

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं !!

वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा होता हैं !!

जिसको शुगर है कृपया वो लोग सब्र का करें

क्युकी सब्र का फल मीठा होता है

Funny Love Shayari in Hindi​

Funny Love Shayari in Hindi​
Funny Love Shayari in Hindi​

फिजा में महकती शाम हो तुम

प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाऊं फिरते हैं चाहत तुम्हारी

मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम

क्या पेश करूं तुमको क्या चीज हमारी है

की दिल भी तुम्हारा है

यह जान भी तुम्हारी है

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर एक

शाम जाती है तुम्हारी याद आती देखकर पर

मुझे तो उसे शाम का इंतजार है जो आए तुम्हें अपने साथ लेकर

चांदनी चांदनी मांगी सितारों ने रोशनी मांगी

रब ने जब हमसे हमारी चाहत पूछी तो

हमने कभी श्रीदेवी तो कभी माधुरी मांगी

अगर मैं मर जाऊं तो मेरा गम मत करना आंसू भी

मत बहाना मेरे लिए सीधे ऊपर आ जाना पीपल

की पेड़ पर बैठकर लोगों को डराएंगे

Funny Jokes in Hindi​

जली को आग कहते हैं,

बुझी को राख कहते हैं,

और जो मेरे दोस्तों के पास नही है

उसे दिमाग कहते हैं।

दिखता नही मेरा प्यार

दिल की कच्ची हो क्या,

हर बात पर Hmm बोलती हो,

छोटी बच्ची हो क्या?

इश्क़ की आग में जलकर ख़ाक ना हो जाओ,

इनबॉक्स में उतना ही घुसो की ब्लॉक ना हो जाओ।

उसने कहा मेरे इश्क़ में

तुम फना हो जाओ,

मैंने कहा मुझे नीद आ रही है

तुम दफा हो जाओ।

ना हम किसी के Baby

ना हम किसी की Jaan प्रिये

हम तो हैं बस अपनी मम्मी की

नालायक संतान प्रिये।

ना हम किसी के Baby

ना हम किसी की Jaan प्रिये

हम तो हैं बस अपनी मम्मी की

नालायक संतान प्रिये।

Funny Romantic Shayari​

Funny Romantic Shayari​
Funny Romantic Shayari​

जब हम आपको याद करते हैं

रब से यही फरियाद करते हैं

हमारी भी उम्र लग जाए आपको

क्योंकि खुद से ज्यादा हम आपसे प्यार करते हैं

जिंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है

तेरी याद मेरे दिल से मिटती नहीं है

तुम बसे हो मेरी निगाहों में ऐसे की

आंखों से तेरी तस्वीर हटती नहीं

हम लड़के बहुत है लेकिन प्यार भी बहुत करते हैं

हमारे गुस्से से नाराज ना हो जाना क्योंकि

गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते हैं

आंसू तेरे निकले पर आंख मेरी हो दिल

तेरा धड़के पर धड़कन मेरी हो हम दोनों का

प्यार इतना गहरा हो की सांस तेरी रुक पर मौत मेरी हो

दिल मे राज छुपा है दिखाओ कैसे

हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे

दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर

जो नाम है दिल में उसे मिटा कैसे

Funny Shayari in Hindi 2 Lines​

वो दोस्तो इस काम में भी मस्त लग गए,

जब भी मिठाई खाई उनको दस्त लग गए…!

मैं पर्दा उठा रहा हु आज इस राज से,

वो सेट होने जा रहे है एक सट्टे बाज से…!

उनसे दवाई टाइम पर भी पी नही गई,

खुजा खुजा के मर गए खुजली नही गई…!

मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हु,

जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए…!

काम मोहब्बत में बस यही होता है,

एक इंतजार करता है और दूसरा आराम से सोता है…!

उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़,

मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है।

Best Funny Shayari​

मैने कहा इसे मत पियो ये मक्खी गिरा जूस है,

मगर क्या करू यारो,

मेरा प्यार मुझसे भी ज्यादा कंजूस है…!

कुछ ऐसे भी दोस्त है मेरी जिंदगी में,

जो उधर मांगते है,

मैं खुद भिकारी हु ये बात उन्हे कैसे समझाऊं…!

उनसे कभी भी मुलाकात नहीं हुई,

मुलाकात की छोड़ो आज तक बात नही हुई,

मैं वही आशिक हु जो हर किसी को दिल दे बैठ…!

मेरा दुःख उससे कहीं ज्यादा बड़ा है,

वो जिन लोगो का काटकर गई थी,

मैं आज भी उन्ही से अपना कटवा रहा हु….!

उनसे कभी भी मुलाकात नहीं हुई,

मुलाकात की छोड़ो आज तक बात नही हुई,

मैं वही आशिक हु जो हर किसी को दिल दे बैठ…!

Also Read Best Funny Shayari in Hindi 2025

Conclusion

Our collection of hilarious shayari proves that humor knows no boundaries when expressed through the beautiful Hindi language. From witty observations about daily life to clever takes on love and friendship, these फनी हिंदी शायरी gems are perfect for every occasion.

Whether you’re looking to brighten someone’s day, add humor to your social media presence, or simply enjoy a good laugh, this collection has something special for everyone! The best funny shayari in Hindi comes from the heart and reflects realm,life experiences that we can all relate to. Don’t forget to bookmark this page and share your favorite shayari in the comments below. Which one made you laugh the most? We’d love to hear from you!

Similar Posts

Leave a Reply