130+ Best Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट पर शायरी – Collection 2025
Cricket Shayari in Hindi is where poetry and passion converge, where each boundary is turned into a verse and each wicket weaves a tale that moves millions of hearts in the country. Here’s a mind blowing fact: Cricket is watched by more than 1 billion Indians, which means it is not only a sport but a religion which binds the whole nation together!
From the celebration of great players such as Sachin Tendulkar and MS Dhoni to documenting the emotional ride of World Cup matches, cricket poetry has become a part of our lifestyle in how we feel and share our affection for the game. You are an ardent cricket lover who wants to indulge your passion, a poetry enthusiast who loves sports, inspired poems, or simply someone who likes the beautiful confluence of emotion and entertainment, this series of क्रिकेट पर शायरी is sure to knock you out! Every cricketer is a hero, and every moment a memory to be cherished!
Cricket Lover Shayari
क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता है,
और दिल अपील करता है !
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है !
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी,
पर हम तो बुरी तरह से,
क्रिकेट के दीवाने हैं !
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन !
सबकी जुबाँ पर यही फसाना है,
हर कोई क्रिकेट का दीवाना है,
महबूबा को न देखा इतना गौर से,
जीतना टीवी पर नजरे जमाना है !
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर !
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों,
वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला !
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है !
मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है !
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है !
Cricket Shayari in Hindi
रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए
हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें World Cup चाहिए !
घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं !
अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,

आगाज देखा है आपने अंजाम तो,
अभी बाकी है !
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
की नो बोल पे भी रन आउट,
हो गए !
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे !
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं !
जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का Risk हो !
क्रिकेट पर शायरी
क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने,
क्यों मुझे इश्क में आउट कर दिया !
जब Reply किश्तों में आने लगे,
समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ !
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम !
क्रिकेट सी ही है ऐ जिन्दगी तू भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफी,
कभी तीन सौ भी कम !
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की,
दर्शकों की भीड़ भी भारी है,
विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ,
जमकर खेलने की तैयारी है !
क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है,
तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं !
क्यों करते है गुनाह लोग,
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए
जीते जी ही कोख में !
खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल,
इसे मजहबी रंग से मत देखो !
ना किसी से मिलने का गम,
ना किसी को पाने की चाहत,
मस्त हे हम अपनी जिंदगी में,
अब रात दिन देखेंगे IPL हम !
सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी,
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट !
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो,
उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी
गेंदबाजी नहीं करता था !
गेंद की उड़ान और बल्लेबाज की मंजिल के बीच,
बस एक कदम का ही फासला होता है विजय की रह पे !
मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई
मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई
वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई
जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी !
सिर्फ एक ही वक्त है जिसमे,
कोई हिन्दू या कोई मुसलमान नहीं होता और वो है,
भारत और पाकिस्तान का मैच !मैदान क्रिकेट के फिर खाली कैसे रहे,
क्रिकेट के जज़्बातों से भरा हुआ है भारत !
Also Read Best Cricket Shayari in Hindi (2025)
Conclusion
Cricket isn’t just a sport in India , it’s an emotion, a celebration, a unifying force that brings together people from all walks of life! Through this incredible journey of cricket shayari in Hindi, we’ve explored how the gentleman’s game transforms into beautiful poetry that captures every emotion, every victory, every heartbreak, and every moment of pure joy that cricket brings to our lives.
These क्रिकेट पर शायरी expressions prove that when passion meets poetry, magic happens! From honoring legendary players who became our heroes to celebrating those unforgettable World Cup victories, from sharing the excitement of IPL matches to reminiscing about childhood gully cricket . Remember, cricket shayari isn’t just about the game – it’s about the emotions, the friendships, the dreams, and the memories that cricket creates in our lives.