30+ Best Birthday Shayari for Lovers in Hindi (2025)
According to recent surveys, over 70% of people find it challenging to convey their deepest emotions during special occasions. But here’s the beautiful truth: sometimes, the most powerful expressions come wrapped in the timeless elegance of Hindi shayari. Birthday shayari for lovers in Hindi carries a magic that regular wishes simply can’t match.
There’s something incredibly romantic about expressing your feelings in your heart’s language ,those carefully crafted words that blend poetry, passion, and pure emotion. You want to make them smile, cry happy tears, or feel like the most cherished person in the world, the right shayari can do it all! I’m sharing handpicked Birthday shayari for lovers in Hindi that will help you celebrate your lover’s special day in the most memorable way possible.
Best Birthday Shayari for Lovers in Hindi
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हंसाए आपको
तहे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं!
प्यार से बड़ी कोई जात नहीं
प्यार से मीठी कोई बात नहीं
तुमसे बड़ी मेरी जिंदगी में कोई सौगात नहीं
हैप्पी बर्थडे!!गिफ्ट बास्केट

हंसते रहो तितली के जैसे
खिलते रहो गुलाब के जैसे
जिंदगी रोशन हो सूरज के जैसे
खुशियां मिले तुम्हें इतनी
कि होठों की मुस्कान कभी कम ना हो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Birthday Shayari for My Love
शुभ दिन आये ये जिंदगी में आपके
जीवन में हजार बार
लाखों खुशियां लेकर आए
जो चले जीवन भर साथ
हैप्पी बर्थडे जान!!
आपका चेहरा ऐसा जैसे फूलों में गुलाब
आपकी आंखें ऐसे जैसे चमकते चांद सितारे
आपके होठों पर मुस्कुराहट ऐसे जैसे खुशियां हजार
आई लव यू मेरी जान जन्मदिन मुबारक!
सजदा करूं क्या तेरा तो खुद एक इबादत है
प्यार करूं तुझे कितना तू खुद प्यार का समंदर है
मांगू क्या दुआ मैं तेरे लिए तू खुद मेरी जान है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
सजती रहे प्यार की महफ़िल
हर पल हर दिन सुहाना रहे
जिंदगी में हो इतनी खुशियाँ कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।
हर पल तुम्हारा खुशियों में बीते
हर दिन सुहानी शाम हो
तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो
इसी दुआ के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!
हमेशा मुस्कुराहट तेरे होठों पर दस्तक दे
तुम्हारे हर काम में खुदा बरकत दे
मेरी जान सलामत रहे तुम्हारा दुनिया
तेरी महफ़िल में यूं ही शिरकत करते रहे
गुल से गुलशन मिला
जब से तुम मिले
मेरा सारा जहां खिला
हैप्पी बर्थडे!!
Birthday Shayari for lovely Boyfriend in Hindi
सपने देखूं तो ख्वाब तुम्हारे आते है
कागज पर लिखूं तो नाम तुम्हारा आता है
कुछ बोलू तो होठों पर बस नाम तुम्हारा आता है
हैप ् पी बर ् थडे स ् वीटहार ् ट!!
महकते गुलाब की तरह हो तुम
खूबसूरत हो इतने कि चांद हो तुम
मेरे दिल के इतने पास हो कि
मेरी जिंदगी कि हर साँस हो तुम
हैप ् पी बर ् थडे स ् वीटहार ् ट!!

मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से
मैं लिख दूं सारे जहां की खुशियां तुम्हारे जीवन में
मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
जन्मदिन की शुभकामनाएं!!
जिंदगी के सारे तेरे गम छुपा दूं
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुझ पे लुटा दूं
ग़र हो तेरी जिंदगी में कोई कमी
तो अपनी जिंदगी तुझ पे लुटा दूं
हैप्पी बर्थडे!!
बर्थडे शायरी फॉर लवर इन हिंदी
दिल मेरा ये शोर करें
इधर नहीं उधर नहीं
सिर्फ तेरी ओर चले
तुझसे मिलने को ही रोज करें
भुला देना तुम गम के दिन
दिल में बसाना तुम आने वाला कल
ऐसा मिले आपको जन्मदिन का उपहार
कि खुशियों से भर जाए आपका आने वाला हर दिन
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
नजर मिलते ही तुमसे ये दिल खो गया
ना जाने मुझे ये क्या हो गया
तुम में, तुम से, तुम पर ही फिदा हो गया
हैप्पी बर्थडे!!
हर राह खुशियों से सजी हो
हसीन लम्हों से जिंदगी भरी हो
यही है अब हर घड़ी दुआ मेरी
हर ख़्वाहिश हो कबूल तेरी
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
दुआ है मेरी रब से
तेरी जिंदगी से गम की सारी लकीरें मिटा दे
और लिख दे मेरे हिस्से से की
सारी खुशियां तेरे हाथों में
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की धड़कन बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
तुम पूछ लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से
दिल की धड़कन चलती है
बस तुम्हारे ही नाम से
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से…
Also Read Birthday Shayari for Lovers in Hindi (2025)
Conclusion
Your lover’s birthday is more than just another day on the calendar. The birthday shayari for lovers in Hindi we’ve shared here aren’t just words; they’re bridges between hearts, carrying your emotions in the most beautiful form possible. An emotional one that brings happy tears, or a playful shayari that sparks laughter, remember this, the most powerful gift is your genuine love expressed authentically.
Don’t just wish them a happy birthday, make them feel it in their soul. And here’s a little secret, save this collection for future birthdays too, because great shayari, like true love, is timeless. Your perfect words are waiting in the collection above to create a birthday memory they’ll treasure forever!







