Alone Shayari In Hindi

222+ Best Alone Shayari In Hindi – अकेलेपन की शायरी 2025

Have you ever felt like you’re surrounded by people yet completely alone? There’s something profoundly beautiful and painful about solitude that has inspired poets for centuries. Alone shayari in Hindi captures this complex emotion with such depth that it makes you feel understood, even in your loneliest moments.

Here’s a striking reality: Studies show that 61% of young adults report feeling seriously lonely, making it one of the most common human experiences of our time. Whether you’re going through a breakup, missing someone special, enjoying peaceful solitude, or simply trying to understand your own emotions, this collection of Alone shayari in Hindi will speak directly to your soul. Sometimes, the best company you can have is beautiful poetry that understands your heart!

Alone Love Shayari

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,

 बस कोई था जिससे ये उम्मीद नहीं थी..!

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं,

इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं..!

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,

वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा..!

अब नाराज नहीं होना है किसी से,

बस नजर अंदाज करके जीना है..!

याद हैं मुझे मेरी गलती, 

एक तो मोहब्बत कर ली, 

दूसरी तुमसे कर ली, 

तीसरी बेपनाह कर ली..!

कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,

दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है..!

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,

कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है..!

Best Alone Shayari In Hindi

तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,

आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच..!

अजीब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में

सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं..!

Alone Shayari In Hindi
Alone Shayari In Hindi

युहीं नहीं इश्क में रोता कोई,

जिसे हद से ज्यादा चाहो

वो रुलाता ज़रूर है..!

तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा,

याद तुझ को मेरा प्यार आएगा..!

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,

क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद..!

वो किताबों में लिखा नहीं था, 

जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे..!

अगर वो सख्श एक बार मेरा हो जाता,

मैं दुनियां की किताबो से

हर्फ-ए-बेवफाई मिटा देता..!

जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,

उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है..!

Khamoshi Shayari In Hindi

बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,

उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते..!

फुर्सत मिले तो उनका हाल भी पूछ लिया करो मोहतरमा,

जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो..!

अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,

दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते..!

बात बस नजरिए की है,

काफी अकेला हु या, अकेला काफी हु..!

चन्द रातों के महकते ख़्वाब,

ज़िन्दगी भर की नींद ले गए..!

हालात खराब हो तो अपने ही,

गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..!

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,

बस तू दगाबाज ना निकलना..!

Alone Sad Shayari

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,

तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,

कभी तन्हा न छोड़ते मुझे..!

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए साहब,

Alone Sad Shayari
Alone Sad Shayari

दूसरों को जलील करने में तो हर शख्स माहिर होता है..!

तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,

शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा..!

जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,

अकेला तो बहुत समय से हूँ मैं पर महसूस अब हो रहा है..!

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए

इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए..!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब,

शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,

खुद से भी मुहब्बत नहीं है..!

आदत बदल गई है वक्त काटने की,

हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की..

Alone Life Shayari

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,

अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे..!

जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यों

खुशी नहीं दे सकते थे तो हमारा गम से नाता जोड़ा क्यों..!

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,

हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है..!

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर

रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है..!

कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,

कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है..!

Shayari Alone Boy

बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं? 

मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,

मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ..!

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,

फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ..!

बारिश की हर एक बूंद को पता है

कि अकेलापन क्या होता है..!

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,

जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया..!

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,

ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं..!

मीठी सी खुशबू में रहते हैं गुमसुम,

अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी..!

Sad Alone Shayari

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,

और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं..!

जो अकेले रहना सीख जाते है, 

उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती..!

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,

तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे..!

हालात खराब हो तो अपने ही,

गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..!

आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,

जैसे लोग दफना कर चले गए हो..!

कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,

मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे..!

Zindagi Alone Shayari

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नही वहां हम अकेले हैं..!

जब तुम कहोगे तब हम मिलेंगे बस एक शर्त है,
मैं घड़ी तुम पहनोगे ना वक्त हम देखेंगे..!

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी..!

तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा..!

Zindagi Alone Shayari
Zindagi Alone Shayari

कमाल का ताना देती है ये दुनिया मुझे,
अगर वो तेरा है तो तेरे पास क्यों नहीं..!

अकेले पन की राहो पर वही व्यक्ति चलता हैं
जिसने इस दुनिया-दारी से सबक सीख लिया होता हैं..!

आंखो का पानी और दिल की कहानी
हर कोई नही समझ सकता..!

जैसे कोई बच्चा
रोते रोते थककर सो जाता है,

हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ
ऐसा ही हो जाता है..

2 Line Alone Shayari In Hindi

जीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर… 

सो जाऊँ तो उठा देती हैं जाग जाऊँ तो रुला देती हैं..!

वो शख्स मेरे हर किस्से कहानी में आया… 

जो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से ना आया..!

भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी, तुम ज़माने से जिक्र मत करना,

मैं ठीक हु दोबारा मेरी फिक्र मत करना..!

जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,

जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है..!

कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,

जिसे जानते तो बहुत लोग है, मगर समझते कोई नही..!

ज़िंदगी के सफर में अकेले रह गए,

जो हमें अपना कहते थे, वही पराये हो गए..!

अकेलापन अलोन शायरी

इश्क में मेरा इस कदर तो टूटना लाजमी था यारो,
कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी..!

उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं..!

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू..!

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है..!

आज उसने एक दर्द दिया तो याद आया,
हा हमने भी तो दुआओं में उसके सारे दर्द मांगे थे..!

तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है,
पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है 

के खुदा के लिए आज तो सो जाओ..!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं,
टूटकर जाने वाले कहा लौटते है..!

Also Read Best Alone Shayari In Hindi (2025)

Conclusion

Being alone doesn’t have to mean being lonely, and sometimes our most beautiful discoveries about ourselves happen in solitude. Through this extensive collection of 222+ alone shayari in Hindi, we’ve explored every shade of the human experience – from the deepest loneliness to the most peaceful solitude, from heartbreaking isolation to empowering independence.

These beautiful words prove that even in our loneliest moments, we’re connected to countless others who have walked similar emotional paths. Each shayari in this collection is like a gentle hand on your shoulder, whispering “I understand.” Solitude can be your greatest teacher, your most honest friend, and your most creative companion. Whether you’re healing from heartbreak, missing someone special, or simply learning to enjoy your own company.

Similar Posts

Leave a Reply