100+ Best Propose Shayari in Hindi | प्यार का इजहार करने की शायरी 2025
Are you struggling to find the perfect words to express your love? Sometimes the heart feels so much, but finding the right way to say “I love you” can feel impossible. Did you know that 73% of people find it easier to express deep emotions through poetry rather than plain conversation? That’s where the beautiful art of propose shayari in Hindi comes to your rescue.
You’re planning to propose to your crush, want to confess your feelings to your best friend, or looking for the perfect romantic words to win someone’s heart ,this collection of propose shayari in Hindi will be your ultimate guide! From heart-melting romantic verses to cute and playful lines, we’ve gathered the most beautiful pyaar ka izhaar shayari that will help you express your deepest feelings.
Propose shayari in Hindi
गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज..!!
अपने मतलब के लिए कभी किसी से प्यार मत करना
क्या पता वह आपको बिना मतलब के प्यार करता हो..!!

मैंने निभाया है हर रिश्ता वफादारी से
यकीन मानो मेरा कुछ नहीं मिलता वफादारी से..!!
आँखे तुम्हारी कतय जहर है
अदा का तो क्या कहना
उसने तो सबके दिल पे ढाया कहर है..!!
हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं अब हमसे..!!
इश्क की अदा बड़ी निराली है गालिब
नैनो में बसकर कब दिल में
उतर जाए पता नही चलता..!!
प्रेमिका से मिलन प्रेमिका के पांव पर
ठंडे मरहम सा सुकून
भर देता है..!!
लोग बनते होंगे हम दर्द
मैं तो तुम्हारा सर दर्द बनूंगी..!!
First love proposal shayari
चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!
आपसे मिलकर आपके ख्यालों में खो गया हूं
पागल तो पहले भी था अब
EXTRA पागल हो गया हूं..!!
आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!
हाथों में हाथ बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!
प्यारी प्यारी बातों से भर जाता है मेरा PET
जल्दी से हां कर दो नहीं होता और WAIT..!!
वक्त पूछूं या हाल पूछूं तुमसे बात करनी है
ऐसा क्या सवाल पूछूं..!!
जवानी से बुढ़ापे तक का साथ चाहिए
खाली है मेरे हाथ इनमें तेरा हाथ चाहिए..!!
ज्यादा दूर नहीं जाना बस FRIEND से
GF और GF से WIFE तक का सफर चाहिए..!!
दूर है चांद पास है पानी मैं तो बिल्कुल
ठीक हूं तुम अपना बताओ रानी..!!
सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली
मेरी तो दिल ही ले गई वो झुमके वाली..!!
यह साल मेरे लिए कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!
गुलाब को कहते है अंग्रेजी में रोज
आई लव यू कहकर करते है तुम्हे परपोज़..!!
हर मर्द नही चाहता औरत के बिस्तर तक जाना
कुछ ऐसे भी है जो सिर्फ
गोद में सर रखकर रोना चाहते है..!!
जब तक रहेगा धरती पर पानी
नहीं टूटेगी तेरे मेरे प्यार की कहानी..!!
अपना वही है जो पल्लू
सवारने की बाते करता है
उतारने की नहीं..!!
तुझे अपने दिल का करार बनाना चाहता हूं
कसम महादेव की तुझे खुद से भी ज्यादा चाहता हूं..!
सहाना और नजरअंदाज
करना जिसने सीख लिया
उसे जिंदगी जीनी आ गई है..!!
तेरी हसी दे बीच दिल हार बैठे है सजना
अब तेरी मर्जी इस दिल नू जिंदा रख या मार दे.!
मदहोशी खयालो में छाने लगी
तुझे देखा ही क्या सपनो में भी आने लगी..!!
कदमों में बैठकर तुझे प्रपोज वीडियो मेंकरते हैं
अब मान भी जाओ तुम पर हम बहुत मरते हैं.!
तुझसे मिलने को बेताब है दिल
चाहकर तुझे तुझमे मुकम्मल होना है..!!
Propose day shayari
ना गिफ्ट की तमन्ना ना ही ROSE चाहिए
मैं तो बस तेरा दीवाना हूं
एक KISS हर रोज चाहिए..!!

खुदा से आपकी सलामती की इबादत है
एक लड़की है जनाब
जिसकी हमें ताउम्र चाहत है..!!
तू मेरी हकीकत तू ही मेरा सपना
I Love You Jaan ध्यान रखना अपना..!!
मैच देख रहा था पर दिल तो
आपका मैसेज आते ही bold हो गया..!!
ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ..!!
नजर तो दूर की बात है मेरा बस चले तो
मैं तुझे ठंड भी ना लगने दूं..!!
Also Read Best Propose Shayari in Hindi (2025)
Conclusion
Love is the most beautiful emotion in the world, and expressing it through the melodious words of propose shayari in Hindi makes it even more special! With our carefully curated collection of romantic verses, you now have the perfect arsenal to win any heart and make your proposal truly unforgettable.
These propose shayari in Hindi are meant to be your starting point, but don’t forget to add your personal touch and speak from your heart. You’re a shy romantic looking for the perfect words or a confident lover wanting to add some poetic flair to your proposal, these Hindi shayaris will help you express your feelings beautifully. Save your favorites, practice them with emotion, and get ready to create magical moments that both you and your loved one will cherish forever. After all, pyaar ka izhaar karna is an art, and with these beautiful verses, you’re all set to master it.